Valentine's Day Wishes: इन रोमांटिक मैसेज से आज ही करें अपने प्यार का इजहार
Advertisement
trendingNow12108868

Valentine's Day Wishes: इन रोमांटिक मैसेज से आज ही करें अपने प्यार का इजहार

Valentine's Day 2024: वैलेंटाइन डे प्यार का दिन है, और इस दिन ज्यादातर अपने पार्टनर या लवर को प्यार का इजहार करने का बेहतरीन मौका क्या हो सकता है? अगर आप अपने सोलमेट को प्यार का एहसास कराना चाहते हैं, तो ये रोमांटिक मैसेज उन्हें भेज सकते हैं.

Valentine's Day Wishes: इन रोमांटिक मैसेज से आज ही करें अपने प्यार का इजहार

Valentines Day Wishes: वेलेंटाइन डे प्यार का त्योहार है, जो दो लोगों को एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने का मौका देता है. इस दिन, लोग अपने लवर को फूल, गिफ्ट और रोमांटिक मैसेज भेजकर अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करते हैं. अगर आप भी अपने लवर को प्यार का इजहार करने और उन्हें कुछ प्यार भरे मैसेज भेजने के बारे में सोच रहे हैं तो इन रोमांटिक मैसेज को भेज सकते हैं. 

1. माने-ए-इज़हार तुम को है हया, हम को अदब
कुछ तुम्हारे दिल के अंदर कुछ हमारे दिल में है

2. एक दिन दोनों ने अपनी हार मानी एक साथ
एक दिन जिस से झगड़ते थे उसी के हो गए

3. आप तो नज़दीक से नज़दीक-तर आते गए
पहले दिल फिर दिल-रुबा फिर दिल के मेहमाँ हो गए

4. मेरा हक नहीं है तुम पर,
ये जानता हूं मैं,
फिर भी न जाने क्यों,
दुआओं में तुझको मांगना,
अच्छा लगता है.

Happy Valentine Day My Love

5. अरमान कितने भी हो, आरजू तुम ही हो,
गुस्सा कितना भी हो, प्यार तुम ही हो,
ख्वाब कोई भी हो, उसमें तुम ही हो!

Happy Valentine Day Love!

अच्छा लगता हैं तेरा नाम मेरे नाम के साथ,
जैसे कोई खूबसूरत सुबह जुड़ी हो किसी हसीन शाम के साथ!

Happy Valentine's Day!

7. कितना प्यार है इस दिल में तेरे लिए,
अगर बयां कर दिया तो तू नहीं,
ये दुनिया मेरी दिवानी हो जायेगी!

Love You My Dear Valentine!

ये रोमांटिक आइडिया भी आएंगे काम

- अपने लवर को एक खूबसूरत गुलदस्ता या गिफ्ट कर सकते हैं.
- एक रोमांटिक डिनर डेट पर ले जाएं.
- अपने पार्टनर के साथ थोड़ा क्वालिटी टाइम बिताएं.
- अपने लवर के लिए कविता लिखें.
- वेलेंटाइन डे प्यार का त्योहार है, इसलिए अपनी फीलिंग्स को एक्सप्रेस करने में हिचकिचाएं नहीं. 
- अपने पार्टनर को प्यार का इजहार करें और उन्हें यह बताएं कि वे आपके लिए कितने मायने रखते हैं.

 

Trending news